पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार जम्मू संभाग की नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग जारी रखे हुए है इसी के चलते सोमवार को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के कस्बा और केरनी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। इस दौरान पाकिस्तानी आर्मी ने सीमावर्ती चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को टारगेट बना भारी गोलाबारी की व मोर्टार भी दागे।

पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब
इंडियन आर्मी भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इस फायरिंग में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सेना ने रिहायशी इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को घरों से बाहर न आने के लिए कहा है। वहीं इससे पहले रविवार देर रात जम्मू जिले के पलांवाला सेक्टर में पाकिस्तान ने सीमांत चौकियों और रिहायशी इलाकों को टारगेट बनाकर मोर्टार दागे। मोर्टार दागने का सिलसिला सोमवार सुबह पांच बजे तक चलता रहा।

रिहायशी इलाकों में खौफ का माहौल
इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने या नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। इंडियन आर्मी की तरफ से इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तानी गोलाबारी की वजह से नियंत्रण रेखा से सटे रिहायशी इलाकों में खौफ का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों में दुबके रहे जबकि कई लोगों ने बंकर में भी शरण ली।

Previous articleLIVE: PM Shri Narendra Modi addresses public meeting in Daltonganj, Jharkhand
Next articleशारदा चिटफंड घोटाला : पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की अग्रिम जमानत का विरोध कर रही CBI की याचिका पर सुनवाई टली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here