जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कड़ा रूख अपनाया है। उन्होने अपनी पार्टी के बड़बोले नेताओं के बयानों के बाद पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को कड़ी नसीहत देते हुए कहा है कि जिसे जहां जाना हो, वहां जाएं, उनको हमारी शुभकामनाएं हैं। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी को लेकर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट है।

भाजपा जदयू के गठबंधन पर कोई असर नहीं
विरोधी बयान देने वालों इन दोनों नेताओं को लेकर नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए स्‍पष्ट कर दिया है कि बिहार में भाजपा जदयू के गठबंधन पर किसी के कुछ कहने-सुनने का कोई असर नहीं होनेवाला है।

जेडीयू का हर विषय पर स्टैंड साफ
इसके अलावा अपने बयान में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि पवन वर्मा के लिए उनके दिल में बहुत इज्जत है। उन्होंने जो सीएए-एनआरसी को लेकर बयान दिया है वह बयान पार्टी का नहीं, उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है। किसी भी नेता का पार्टी से बिना विमर्श किए किसी तरह का बयान देना गलत है। उन्हें जहां जाना हो जाएं, वे जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं। जेडीयू का हर विषय पर स्टैंड साफ होता है।विदित हाे कि सीएए-एनआरसी के मुद्दे पर जेडीयू प्रवक्ता पवन वर्मा ने पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किया था कि वे इन मुद्दों पर पार्टी का रुख स्पष्ट करें। पवन वर्मा ने पत्र लिखकर कहा था कि 2017 में नीतीश कुमार ने उन्हें बताया था कि बीजेपी-मोदी किस तरह लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रहे हैं, लेकिन अब वही नीतीश उसी बीजेपी के साथ दिल्ली में गठबंधन कर रहे हैं।

Previous articleबोस की 123वी जयंती पर बोले पीएम मोदी – ‘नेताजी’ का यह देश हमेशा आभारी रहेगा
Next articleLIVE: Home Minister Amit Shah addresses public meeting in Nangloi, Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here