भारत के तात्कालिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 लोक कल्याण मार्ग पर स्थित आवास में सोमवार शाम आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल की नौ गाडि़यां तत्काल मौके पर भेजी गई, लेकिन तब तक वहां तैनात कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।यह पता नहीं चल सका है कि घटना के वक्त प्रधानमंत्री परिसर में थे या नहीं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से बताया गया कि आग पीएम के आवास या कार्यालय क्षेत्र में नहीं लगी थी बल्कि परिसर में स्थित स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) सुरक्षा कार्यालय के रिसेप्शन में स्थित यूपीएस में लगी थी। दमकल अधिकारियों के मुताबिक शाम करीब साढ़े सात बजे विभाग को आग लगने की सूचना मिली थी।तुरंत नौ गाड़ियां भेजी गई। स्थानीय प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच चुका था। पता चला कि आग पीएम के आवास परिसर स्थित एसपीजी सुरक्षा कार्यालय के रिसेप्शन में लगी थी, जिसे वहां मौजूद अग्निशामक उपकरणों की मदद से बुझा लिया गया और दमकलों को गेट से ही वापस भेज दिया गया। इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

Previous articleलिंग के आधार पर बढ़ रहे भेदभाव के मामले : नायडू
Next articleLIVE: जेपी नड्डा दिल्ली में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here