पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी में एक घटना को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होने ने सात आदिवासियों की हत्या पर चिंता जताई है। शुक्रवार को एक फरवरी से शुरू हो रहे लोकसभा के बजट सत्र को लेकर संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में एनडीए की हुई बैठक में उन्होंने अपने संबोधन में इस घटना पर चिंता जाहिर की। साथ ही देश की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उक्त बैठक में आजसू की ओर से उपस्थित सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार, इस बैठक में बजट सत्र को लेकर एनडीए घटक दलों की भूमिका, सदन में प्रस्तुत किए जानेवाले आम बजट, आनेवाले विधेयक, बजट सत्र का सही उपयोग किस तरह हो आदि मुद्दों पर चर्चा हुई।

इसके अलावा दूसरी ओर बैठक में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के एनडीए में शामिल होने से स्पष्ट हो गया कि आजसू अभी भी एनडीए में शामिल है। बताते चलें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू का गठबंधन टूट गया था। दोनों दलों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्रत्याशी दिया था। हालांकि गठबंधन टूटने की घोषणा दोनों दलों में से किसी ने नहीं की थी। उस समय यह कयास लगाया जा रहा था कि चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनाने के लिए दोनों दल एक हो सकते हैं। हालांकि कांग्रेस-झामुमो-राजद को बहुमत मिलने से इसकी नौबत ही नहीं आई।

Previous articleशाहीन बाग में डेढ़ महीने से चल रहा धरना प्रदर्शन, सड़क बंद होने के कारण लोग हो रहे परेशान
Next articleछत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय आम चुनाव, 12 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here