पीडीपी को एक और झटका लगा है। जहां अब पुंछ से इकलौते पूर्व विधायक शाह मोहम्मद तांत्रे ने भी पार्टी का साथ छोड़ चुके है। वहीं उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जहां राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वे तीसरे मोर्चे के साथ जा सकते हैं। वहीं पिछले दिनों जम्मू में हुई बैठक में वे शामिल हुए थे। वहीं यह भी पता चला है कि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब वह पीडीपी के साथ नहीं हैं। आगे की रणनीति का खुलासा तो नहीं किया, लेकिन कहा कि वह अपने शुभचिंतकों और सहयोगियों से विचार-विमर्श कर आगामी कदम तय करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार यह भी कहा कि पिछले 50 वर्षों से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी जम्मू-कश्मीर और यहां के लोगों को अधिकार दिलाने के दावे कर रही थी. लेकिन पांच अगस्त 2019 के बाद उसका कोई वजूद ही नहीं रह गया है। ऐसे में आम जनता का कारवां बनाए रखने के लिए वह पार्टी छोड़ रहे हैं। पीडीपी-भाजपा सरकार गिरने के साथ ही एक के बाद एक पूर्व विधायकों ने पार्टी से किनारा कसना शुरू कर दिया। जंहा पूर्व मंत्री इमरान रजा अंसारी, अल्ताफ बुखारी समेत आधा दर्जन से अधिक पूर्व मंत्रियों व विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ चुके है।
अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की गठन की कवायद शुरू हो गई। एलजी मुर्मू से मुलाकात के बाद अब यह दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के प्रयास में है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसी मोर्चे की पिछले दिनों हुई बैठक में तांत्रे भी शरीक हुए थे। इसी के बाद से यह कयास लगाया जाने लगा था कि वह भी जल्द ही पीडीपी से किनारा करेंगे।