कुछ समय पहले ही पाकिस्तान के आंतकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा कार हमले के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कुछ और हमले की तैयारी की थी। वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक, आतंकी संगठन के एक गुर्गे ने दिल्ली में इसके लिए रेकी भी की थी। जहां दिल्ली के एनआईए कोर्ट में 16 सितंबर को जैश-ए-मोहम्मद के आंतकी सज्जाद अहमद खान, तनवीर अहमद गेनिए, बिलाल अहमद मीर और मुजफ्फर अहमद भट्ट के खिलाफ दायर चार्जशीट में इसका दावा किया गया है।

अहमद खान को मार्च में किया था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सज्जाद अहमद खान को पुरानी दिल्ली से मार्च में गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उसने कथित तौर पर महत्वपूर्ण सरकारी जगहों साउथ ब्लॉक और केन्द्रीय सचिवालय और दिल्ली के सिविल लाइंस, बीके दत्त कॉलोनी, कश्मीरी गेट, लोधी एस्टेट, मंडी हाउस, दरियागंज और गाजियाबाद की रेकी की थी। खान की गिरफ्तारी के बाद तीन अन्य लोगों की पकड़ा गया था।

आतंकियों के खिलाफ दायर चार्जशीट की समीक्षा
बता दें कि उन आतंकियों के खिलाफ दायर चार्जशीट की समीक्षा की है, जिसे सार्वजनिक होना अभी बाकी है। वहीं इसके मुताबिक, ये चारों कथित तौर पर लगातार मुदास्सिर अहमद से संपर्क में थे। मुदास्सिर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड था जो जम्मू कश्मीर के त्राल में 10 मार्च को मारा गया।

Previous articleनेशनल बायोमेडिकल रिसर्च प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को यंग रिसर्चर अवॉर्ड से किया सम्मानित
Next articleमुख्यमंत्री गहलोत संघ पर टिप्प्णी करने से पहले खुद के गिरेबान में झांक लें : मंत्री वासुदेव देवनानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here