जानलेवा वायरस कोरोना के कारण देश भर में पूर्णबंदी को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेन्सियों से गार्डों के वेतन में किसी भी तरह की कटौती नहीं करने को कहा है। गृह मंत्रालय की ओर से निजी सुरक्षा एजेन्सियों के संघ और उनसे संबंधित संगठनों को पत्र लिख कर कहा है कि कोरोना के कारण देश भर में 21 दिन की पूर्णबंदी लागू है जिसके कारण बड़े संस्थान, माल और अन्य प्रतिष्ठान भी बंद किये गये हैं ऐसे में इनमें तैनात सुरक्षा गार्डों को घरों पर ही रहने के लिए कहा गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि निजी सुरक्षा इंडस्ट्री को संकट की इस घड़ी में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना होगा और अपने कर्मचारियों तथा अन्य स्टाफ की नौकरी को बरकरार रखना होगा। मंत्रालय ने कहा है कि इन गार्डों को ड्यूटी पर माना जाना चाहिए और उन्हें वेतन दिया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढते प्रकोप के मद्देनजर देश भर में 21 दिन की पूर्णबंदी लागू की गयी है और लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया है।

Previous articleबंद पर मोदी का समर्थन, वह सेनापति और जनता सैनिक : चिदंबरम
Next articleअस्पतालों में सफेद कपड़ों में कोरोना से जंग लड़ रहे लोग ईश्वर का ही रूप हैं, इन्हें कोई परेशान करे बर्दाश्त नहीं करेंगे: पीएम नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here