छठ महापर्व के आखिरी दिन अर्घ्य देने के दौरान तालाब, नहर, धार और नदी में डूबने से जिले में 4 लोगों की मौत होने की दुखद खबर सामने आई है। कई लोगों के घरों में इस हादसे के बाद छठ पर्व का उल्लास मातम में बदल गया है।

सौरा नदी में डूबने से मौत
पहली घटना सदर थानाक्षेत्र के कप्तानपुल सौरा नदी में हुई, यहाँ छठ पर्व में रविवार अहले सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान पैर फिसलने से एक शख्स की मौत हो गयी है। मृतक की शिनाख्त की सदर थानाक्षेत्र के रामबाग लालचौनी निवासी रामकेशर सिंह (55) के तौर पर की गयी है। वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे।

छठ घाट में डूबने से मौत
दूसरी घटना मुफसिल थानाक्षेत्र के राजीगंज के रहने वाले टुनटुन ऋषि का 17 वर्षीय एक रिश्तेदार कोसी नदी के छठ घाट में डूबने से मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम मृतक को तलाशने में जुटी है।

नदी में डूबने से मौत
वहीं तीसरी घटना मीरगंज थाना अंतर्गत रंगपुरा उत्तर पंचायत के गिदराही घाट की बताई जा रही है, जहां मो. जमशेद(14) पिता मोहम्मद यूसुफ वार्ड नंबर 9 के निवासी की नदी ने डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार जमशेद नदी किनारे भैंस चरा रहा था इसी दौरान मिट्टी धंसने से नदी में गिर पड़ा। मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। जबकि चौथी घटना मीरगंज के घरारी गांव से सामने आई है। जहां उदीयमान सूर्य के अध्य के दौरान गांव स्थित पोखर में हीरेनदर यादव का इक्कीस साल का पुत्र गोलू कुमार की मौत पानी में डूबने से हो गई है।

Previous articleतीस हज़ारी कोर्ट मामला : अदालत ने सभी जिलों के बार एसोसिएशन को जारी किया नोटिस
Next articleमहाराष्‍ट्र में सत्ता का संघर्ष जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here