वर्ष 2019 के अंतिम सूर्य ग्रहण ख़त्म हो चुका है। देश के कई इलाकों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत दृश्य देखने के लिए लोगों की बड़ी भीड़ उमड़ी। हालांकि, यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं था। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य को पूरा नहीं ढक पाई। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहा। वहीं देश के तमाम लोगों के साथ देश के प्रधान भी इस नज़ारे को देखने के लिए उत्सुक नज़र आए।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पीएम नरेंद्र मोदी ने सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, “बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण को लेकर उत्सुक था। दुर्भाग्य से बादलों के कारण मैं सूर्य ग्रहण नहीं देख सका, किन्तु कोझिकोड में सूर्य ग्रहण की झलकें देखीं। विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर इस विषय पर मेरा बहुत ज्ञानवर्धन हुआ। पीएम मोदी ने सूर्य ग्रहण देखते हुए तस्वीरें साझा की, तो सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने लगे।
यूजर ने कमेंट में कही ये बात
एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘पीएम मोदी जी, आपकी इन तस्वीरों का मीम बनने जा रहा है। इस पर पीएम मोदी ने उस यूज़र को जवाब देते हुए लिखा कि आपका स्वागत है…आनंद उठाइए। बता दें कि भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से सूर्य ग्रहण शुरू हुआ था। वर्ष के इस अंतिम सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है। इससे पहले इसी वर्ष 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था।