तैयारी की मंगलवार को गहन समीक्षा की। साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड 19 से निपटने की तैयारी की गहन समीक्षा की। विभिन्न मंत्रालय और राज्य साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत आने वाले लोगों की जांच से लेकर त्वरित चिकित्सा उपचार प्रदान करने के संबंध में है।’’ वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, “कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करने और आत्मसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने की जरूरत है।”
दूसरी ओर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि आगरा में जांच के दौरान वायरस से प्रभावित छह मामलों का पता चला और इन लोगों को पृथक रखा गया है। मंत्रालय के बयान के अनुसार, आगरा में नमूने की जांच के दौरान हाई वायरल के छह मामलों की जानकारी मिली है। ये वह लोग हैं जो कल नई दिल्ली में सीओवीआईडी-19 मरीजों के संपर्क में आए हैं। इन्हें अलग रखा गया है। इनके नमूनों को जांच के लिये एनआईवी, पुणे भेजा गया है। समेकित बीमारी निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) नेटवर्क के जरिये उन लोगों का पता लगाया जा रहा है, जिनके संपर्क में ये छह लोग आए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सीओवीआईडी-19 के संबंध में उभरते हुए वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, जापान के नागरिकों के संदर्भ में पूर्व में जारी किए गए सभी परामर्शों के स्थान पर नया परामर्श जारी किया है।