प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एयर चीफ मार्सल के आवास का दौरा किया। पीएम मोदी वहां एयर फोर्स डे रिसेप्शन के अवसर पर पहुंचे थे। पीएम मोदी ने इस दौरान सेल्फ रिलायंस थ्रू इनोवेशन एंड इनडाइजेनिशेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भारतीय वायु सेना के द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री को वायुसेना द्वारा किए गए विभिन्न स्वदेशीकरण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

मेक इन इंडिया प्रधानमंत्री की पसंदीदा योजनाओं में से एक…
प्रधानमंत्री ने उन अधिकारियों और कर्मियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए, जिन्होंने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बता दें कि रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया प्रधानमंत्री की पसंदीदा योजनाओं में से एक है, जो घरेलू रक्षा विनिर्माण को बढ़ाने पर जोर दे रही है। इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से भी मुलाकात की।

भारतीय वायु सेना का प्रचार वीडियो भी दिखाया गया…
पीएम मोदी ने भारतीय वायु सेना में पहले राफेल लड़ाकू विमान के शामिल होने के लिए बधाई दी भी दी। इस दौरान पीएम मोदी को भारतीय वायु सेना के प्रचार वीडियो को भी दिखाया गया। 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक को किस तरह से अंजाम दिया गया दिखाया गया था। दरअसल भारत ने पुलवामा हमले के विरोध में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी कैंपों पर हवाई कारवाई की थी।

Previous articleयह क्या हो रहा है ‘दीदी’ आपके राज में : भाजपा नेता
Next articleदिल्ली-एनसीआर के गैस चैंबर में तब्दील होने की आशंका…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here