आज से 9 दिन चलने वाले नवरात्रि के पावन पर्व का शुभारंभ हो रहा है। इस पावन अवसर पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई हस्तियों ने देशवासियों को बधाई दी है। इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी देश के तमाम लोगों को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए शक्ति श्लोक शेयर किया है और साथ ही लिखा कि ये श्लोक उन्हें दादी इंदिरा ने सिखाया था जो कि उन्हें आज तक याद है।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः इस शक्ति श्लोक को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा कि जब मैं 11 साल की थी तो मेरी दादीजी ने मुझे यह श्लोक सिखाया था। आज नवरात्रि के पावन अवसर पर आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, सभी देशवासियों को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय माता दी! शक्ति की उपासना के पावन पर्व नवरात्रि की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। मां दुर्गा हम सबके जीवन में नई ऊर्जा, नई उमंग और नए उत्साह का संचार करें। जय अंबे जगदंबे मां!