नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का विरोध काफी लंबे समय से शाहीन बाग में चल रहा है। इस धरने की वजह से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विरोधी धरने के कारण बंद रास्ते को खुलवाने के लिए आज भी वार्ताकार शाहीन बाग पहुंचेंगे। प्रदर्शनकारियों से बात कर वार्ताकार मामले का हल निकालने की कोशिश करेंगे।

बुधवार को इससे पहले तीनों वार्ताकार संजय हेगडे़, साधना रामचंद्रन और वजाहत हबीबुल्लाह शाहीन बाग पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की थी। जानकारी के अनुसार, धरना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगडे़ और साधना रामचंद्रन ने मीडियाकर्मियों के सामने बात करने से मना कर दिया था। मीडियाकर्मी जब चले गए तो दोनों ने प्रदर्शनकारियों से बात की।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वार्ता के बाद संजय हेगडे़ ने मीडिया को बताया कि प्रदर्शनकारियों से अच्छी बात हुई है। गुरुवार को दोबारा बात की जाएगी. वहीं साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि मामले में एक ऐसा रास्ता निकाला जाएगा, जो दुनिया में मिसाल बनेगा इस दौरान लोगों ने उनसे तीसरे मध्यस्थ वजाहत हबीबुल्लाह के उनके साथ न आने को लेकर हैरानी जताते हुए सवाल भी पूछे। हालांकि दोनों के धरना स्थल से निकल जाने के कुछ देर बाद ही हबीबुल्लाह अधिवक्ताओं के दल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की।

Previous articleLIVE: AAP Leader in Sanjay singh in Aligarh Muslim University
Next articleथिन फिल्म्स तकनीक का आधुनिक प्रौद्योगिकी में बढ़ रहा है महत्व : कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here