मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस अपने 13वें सीजन के साथ आ चुका है और इस बार मेकर्स ने शो के सेट से लेकर कंटेस्टेंट्स के चुनाव में काफी कुछ हटकर किया है। ऐसे में इस बार कई सारे बदलाव भी हैं जो किए गए हैं और इसी के साथ इस सीजन में एक कंटेस्टेंट के तौर पर टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्य भी घर में आईं हैं। वहीं घर में जाने से पहले देवोलीना ने कई इंटरव्यू दिए। वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अपनी किस खूबी के कारण वह इस सीजन की सबसे चहेती कंटस्टेंट्स बन सकती हैं।

जी हाँ, जब उनसे पूछा गया कि किस खास प्लानिंग के साथ आप घर के अंदर जा रही हैं? तो उन्होंने जवाब में कहा अभी मैंने किसी भी तरह की प्लानिंग नहीं की है। मैं जब घर के अंदर जाऊंगी, लोगों से मिलूंगी, उनको परखूंगी, उसके बाद ही किसी तरह की प्लानिंग बनाऊंगी। शो में अच्छा खेलने के लिए मैं अपना सर्वोत्तम देने की कोशिश करूंगी। उम्मीद करती हूं कि मैं घर के अंदर भी वैसी ही रहूं जैसी हूं और जैसे-जैसे परिस्थितियां सामने आती जाए उनका वैसे ही सामना करूं। इसी के साथ जब उनसे पूछा गया कि जब बिग बॉस ऑफर हुआ तब आपका रिएक्शन कैसा था? तो उन्होंने कहा, दरअसल पिछले तीन-चार साल से बिग बॉस को लेकर मेरी बातचीत चल रही थी लेकिन मैं मानसिक तौर पर तैयार नहीं थी लेकिन अब मुझे लगा कि इसे करना चाहिए। मुझे लगता है कि पहले कि तुलना में, मैं अब तो थोड़ी मजबूत हो गई हूं और जो थोड़ी शंका थी वह तब दूर हो गई जब मैंने देखा कि मुझसे अधिक मेरा परिवार और करीबी खुश हैं तो मुझे लगा इस बार बिग बॉस के अंदर जाना चाहिए।

इसी के साथ उन्होंने अपने विजेता बनने के सवाल पर कहा, अगर आप ट्रॉफी की बात करेंगे तो मैं उस बारे में कुछ नहीं कह सकती हूं हालांकि अगर आप मेरे फैंस, दोस्त और परिवार की बात करें जो मुझ पर यकीन रखते हैं तो मैं उन्हें कभी निराश नहीं होने दूंगी। मुझे पीठ पीछे बातें करना या फिर बेमतलब में चीखना-चिल्लाना नहीं आता है।

 

Previous articleपटना : सरकार ने बिना नोटिस दिए झुग्गी-झोपड़ियों पर चलवाए बुलडोज़र, कई लोगों को किया बेघर
Next article4 अक्टूबर 2019

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here