‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल की जोड़ी को लोगों ने खूब प्यार दिया। यहां तक कि शहनाज खुलेआम कह भी चुकी हैं वो सिद्धार्थ से प्यार करती हैं। बहुत सारे प्रशंसक ‘बिग बॉस’ खत्म होने के बाद ‘सिडनाज’ को मिस कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ एक बार फिर से एक साथ नज़र आ रहे हैं ये प्रोमो वीडियो शहनाज और पारस के ‘मुझसे शादी करोगे?’ शो का है।

मिस्टर खबरी अकाउंट
इस वीडियो में शहनाज और सिद्धार्थ एक साथ मस्ती करते हुए दिखे। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर मिस्टर खबरी अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि मनीष पॉल शहनाज से कह रहे हैं कि ‘आपने सुना है ना प्यार अंधा होता है। उसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए दूल्हे का चुनाव करेंगे।’ वीडियो में आगे दिखाया गया है कि शहनाज की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और वो लड़कों का हाथ पकड़कर उन्हें जज करने की कोशिश करती हैं। शहनाज जैसे ही आगे बढ़ती हैं और एक लड़के का हाथ पकड़ती हैं तो वो थोड़ा रुक जाती हैं। इसके बाद शहनाज मनीष से कहती हैं, ये जो आखिरी वाला था न उसे पकड़कर मुझे सिद्धार्थ शुक्ला वाली फीलिंग आई।’

शहनाज ने आंखों पर बांधी पट्टी
इसके बाद शहनाज आंखों पर बंधी पट्टी हटाती हैं और सिद्धार्थ को देखकर खुश हो जाती हैं। शहनाज सिद्धार्थ को गले लगाती हैं और भावुक हो जाती हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ के अलावा रश्मि देसाई भी शो में आती हैं। रश्मि के आते ही मनीष सभी से कहते हैं सब लोग अपने पर्स संभालकर रख लो रश्मि आ गई हैं। मुझसे शादी करोगे? शो में सिद्धार्थ और रश्मि दोस्त के तौर पर पारस और शहनाज की मदद करने आए हैं। हालांकि अंतिम फैसला शहनाज और पारस के हाथ में ही होगा।

जब एक दरवाजा बंद होता है, तो दूसरा खुलता है..
शो का हिस्सा होने पर शहनाज गिल ने कहा, ‘सही कहते हैं कि जब एक दरवाजा बंद होता है, तो दूसरा खुलता है। मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए यह सही समय है, क्योंकि बिग बॉस में मेरी यात्रा समाप्त हो गई है। मैं अपना भविष्य देखने के लिए उत्साहित हूं, लेकिन मैं इस तरह के एक लोकप्रिय मंच पर जीवन बदलने का निर्णय लेने के लिए बहुत नर्वस हूं। मुझे खुशी है कि बिग बॉस की यात्रा से मेरे करीबी दोस्त भी इसका हिस्सा बनेंगे और मैं जिसे करीब से जानती हूं, वह भी उसी अनुभव के साथ मेरे साथ रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे असीम प्यार और समर्थन देंगे।’

Previous articleएस जयशंकर 70वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे
Next articleLIVE: Delhi CM Arvind Kejriwal addressing an important Press Conference

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here