बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बाला साहब ठाकरे आज स्वर्ग में खुश हो रहे होंगे।

शिवसेना की हालत बिहार में आरजेडी जैसी..
अपने बयान में सुशील मोदी ने कहा कि बाला साहब कभी नहीं चाहते कि शिवसेना कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाए। उन्होंने कहा कि शिवसेना की हालत बिहार में आरजेडी जैसी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि शिवसेना में गुंडे और उपद्रवी तत्व शामिल हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए जा रहे थे। जो बर्दाश्त करने लायक नही था

सुशील मोदी ने दी बधाई
बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को बधाई दी है। साथ ही कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और शिवसेना पर तंज भी कसा है। साथ ही सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘शरद पवार नीतीश कुमार की तरह जानते थे कि बीजेपी कांग्रेस से ज्यादा विश्वसनीय है। शिवसेना आरजेडी की तरह है। शिवसेना या आरजेडी जैसी पार्टियों के साथ काम करना बहुत कठिन है।

Previous articleगुवाहाटी में एनआरसी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन
Next articleLIVE: Press Conference by Shri Ravi Shankar Prasad at BJP Head Office, New Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here