बिहार के भोजपुर के जैन बाला विश्राम बालिका मध्य विघालय के बाहर आज बिहार दरोगा परीक्षा देने आए परिक्षार्थियों ने सड़क पर उतर जमकर बवाल किया। हंगामा कर रहे अभ्यर्थी दरोगा परीक्षा का पेपर लीक का होने का इल्जाम एग्जामिनेशन सेंटर के अफसरों पर लगाया। आक्रोशित परीक्षार्थियों ने कहा कि परीक्षा सेंटर में सुबह आठ बजे रिपोर्टिंग के बाद जैसे ही अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए बैठे उनके बीच पर बगैर सील का एग्जामनेशन पेपर वितरित होने लगा।
परीक्षा सेंटर पर मामले की जांच कर रहे अधिकारी
जबकि कई रूम में पहले पेपर को दे दिया गया था और उसका आंसर सीट भी आ गई थी। वहीं, अभियर्थियों के द्वारा हंगामें की जानकारी मिलते ही भोजपुर जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा सहित कई अधिकारी परीक्षा सेंटर पर पहुंच मामले की जांच करने लगे और नाराज परीक्षार्थियों को समझा बुझा कर परीक्षा दिलवाने की कोशिश की, किन्तु अभियर्थी नहीं माने और उनके द्वारा विरोध जारी रखा गया है।
परिक्षार्थियों की समझाइश में लगे अधिकारी
बहरहाल परीक्षार्थियों द्वारा हंगामा व पेपर लीक मामले में एडीएम कुमार मंगलम से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि परीक्षा के केन्द्र में परीक्षार्थियों के बीच बगैर सील के पेपर बांटने का इल्जाम लगाया गया है साथ ही पेपर लीक होने की अफवाह फैला कर अभ्यर्थियों द्वारा बवाल किया गया है, अफसरों द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की गई।