आशीष कुमार सिंह : बीते वर्ष बैठक में प्रस्तावित किये गये मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। इसकी राह देख रहे नगरवासियों के लिए अब सपना बन कर रह गया है। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के कुछ एकड़ भू-भाग में फैले हाट एवं गुदरी (सरकारी सैरात) की जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण की घोषणा प्रशासन के बयानों तथा फाइलों तक ही सिमट कर रह गया है। घोषणा होने के करीब एक वर्ष से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी इस दिशा मे प्रशासन के द्वारा कोई कार्य शुरू करने की बात तो दूर चहल-पहल भी होता नहीं दिख रहा है।
कागजी प्रक्रिया शुरू
बीते वर्ष बोर्ड की बैठक में सभी की सहमति से मार्केट कॉम्प्लेस बनाने हेतु द्वारा प्रस्ताव पारित कर घोषणा की गई थी। जिसमें गुदरी व हाट की जमीन पर दुकान बनाने के लिए आवंटित लोगों से ही राशि लेकर निर्माण कार्य करने की बात कही गई थी। जिसके बाद नगरवासियों में एक बड़ी उम्मीद जगी थी कि लिए गए निर्णय के पूर्ण होने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा। लेकिन एक अब तक कोई चहल-पहल नहीं होने से लोगों की उम्मीदें पर पानी फिरता दिख रहा है। हालांकि प्रशासन के द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस दिशा में कागजी प्रक्रिया की जा रही है। यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
अतिक्रमण पैदा कर रही अड़चनें
प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत हाट एवं गुदरी 2 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें अधिकांश भू-भाग पर लोगों के द्वारा वर्षो से अतिक्रमण कर कब्जा जमा लिया गया है। इसमें कहीं झुग्गी-झोपड़ी तो कहीं पक्का मकान बना है। जिसे खाली कराना प्रशासन की बड़ी चुनौती माना जा रहा है। ड्रीम प्रोजेक्ट मार्केट कॉम्प्लेक्स का मापदंड व खाका तैयार किये जाने के बाद से अतिक्रमण को खाली कराने के प्रति अब तक कोई कार्रवाई नहीं होता दिख रहा है।