मदरलैंड संवाददाता पटना ।

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में कोरोना के 51 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक की मौत हो चुकी है। पिछले दो दिनों में अचानक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32 से बढ़कर 51 तक पहुंच गया है।
 गौरतलब है कि सिवान में 20, पटना में 5, लखीसराय में 1, नालंदा 2, गया 1, गोपालगंज 3, बेगूसराय 5,सारण 1, भागलपुर 1, मुंगेर 1, नवादा 1 मरीजों की पुष्टि हुई है।
 स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को 12 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें सिवान की 4 महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई है और आरएमआरआई में 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें छह मरीज सिवान और 2 मरीज बेगूसराय के बताए जा रहे हैं। सिवान में सबसे अधिक 20 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।कोरोना प्रभावित जिला होने के कारण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन के द्वारा सिवान के कई इलाकों को सील करने का आदेश दिया गया है।
Previous articleचमकी पर चर्चा” का हुआ आगाज 
Next articleकोरोना पीड़ितों को नहीं करें बदनाम, कोरोना वारियर को करें सलाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here