लोक शक्ति पार्टी (लोकतांत्रिक ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार ने भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बिहार प्रदेश में विशेष आर्थिक क्षेत्र (स्पेशल Economic zone) बनाने की माँग की है। बता दें कि, माँग पत्र में जिक्र किया गया है कि बिहार में प्रमंडल या जिला स्तर पर SEZ घोषित किया जाये, ताकि अधिक से अधिक उद्योग लगाया जा सके और ज्यादा से ज़्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।

पार्टी अध्यक्ष पवन कुमार का कहना है की बिहार मे SEZ बनाते ही नये नये कलकारख़ाने, उद्योग और भी व्यापार की सम्भावनायें बढ जाएंगी। जब बड़े उद्योग लगेगें तब रोजगार के अवसर तो बढ़ेंगे ही साथ ही छोटे छोटे व्यापरियों को इन उद्योगों से जुड़े हुए बहुत तरह का काम मिलेंगे जैसे कच्चा माल का सप्लाई, मैनपावर सप्लाई, ट्रांसपोर्ट बिज़नेस, कंस्ट्रक्शन कार्य इत्यादि बढ़ेंगे और जब राज्य में ही रोजगार सृजन होने लगेगा तब पलायन भी रुकेगा और रोटी रोजगार के लिए घर परिवार से दूर जाना नहीं पड़ेगा।

Previous articleन्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे आज 47वें CJI के रूप में लेंगे शपथ
Next articleजम्मू-कश्मीर : स्पीकर पद से हटाए गए डॉ0. निर्मल सिंह, उपराज्यपाल ने जारी किया आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here