बिहार की जीआरपी दिल्ली पहुंचकर भीड़ वाली लंबी दूरी की ट्रेनों कि मॉनिटरिंग करेगी। इस तरह का एहतियातन कदम दीपावली, छठ पर्व पर बिहार आने वाले मुसाफिरों की भीड़ की सुरक्षा और नशाखुरानी की घटना नहीं हो इसलिए उठाया गया है। रेल डीआईजी उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों में दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर आने वाले मुसाफिरों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है।

पुलिस पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित
सहरसा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, दरभंगा, पटना, जसीडीह आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा भीड़ रहती है। भीड़ के दौरान पैसेंजर्स को बहला फुसलाकर नशाखुरानी का शिकार नहीं बना दिया जाए, इसलिए जीआरपी और RPF समन्वय बनाकर काम कर रही है। नशाखुरानी की घटना नहीं हो और ट्रेन में भगदड़ की स्थिति पैदा न हो, इसके लिए ठोस इंतजाम किए गए हैं। जीआरपी के सात इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारियों की अलग-अलग टीम गठित की है। टीम को दिल्ली भेजा जाएगा।

राज्य के जीआरपी को किया अलर्ट
रेल डीआईजी ने कहा है कि मुगलसराय और कोलकाता में भी सात सदस्यीय इंस्पेक्टरों की टीम को पहुँचाया जाएगा। जमालपुर की टीम जसीडीह भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम गठन होने के बाद ही सक्रिय हो अपने काम में लग गई है। इसके अलावा ट्रेनों के इंट्री प्वाइंट स्टेशन मुगलसराय, पटना, बरौनी और कटिहार स्टेशनों पर तलाशी बढ़ा दी गई है। पर्व त्यौहार को लेकर सहरसा समेत राज्य के जीआरपी को अलर्ट कर दिया है।

Previous article‘कॉल गर्ल’ कहने मात्र से आरोपियों को आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं माना जा सकता : SC
Next articleरेलवे के इतिहास में पहली दफा ट्रेन देरी से आने पर यात्रियों को मिलेगा मुआवजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here