मो. सरफ़राज़ आलम : 29 दिसंबर को सहरसा में रेल चक्का जाम करने को लेकर कोसी युवा संगठन के संस्थापक सोहन झा ने मंगलवार को रेलवे प्रबंधक को रेलवे चक्का जाम को लेकर ज्ञापन सौंपा। सालों से रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे कोसी युवा संगठन ने 29 दिसंबर को रेल चक्का जाम करने की ठान ली है। सोहन झा ने कहा कि सालों से सहरसा शहर के लोग जाम की समस्या में झूलते आ रहे हैं।
बता दें कि, रेल ओवरब्रिज नहीं होने के कारण बराबर बंगाली बाजार पर जाम की समस्या बनी रहती है। जिस पर ना ही जिला प्रशासन की नजर जा रही है और ना ही किसी जनप्रतिनिधि की और ना ही बिहार सरकार की। इसी को लेकर कोसी युवा संगठन 29 दिसंबर को सुबह से ही रेल चक्का जाम करेंगे और सरकार के खिलाफ पटरी पर बैठेंगे ताकि सरकार सहरसा की जनता की मांगों को सुने और जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण करवाएं। इसी को लेकर मंगलवार को कोसी युवा संगठन ने रेलवे प्रबंधक को 29 दिसंबर को होने वाली रेल चक्का जाम को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है।