बिहार के सहरसा जिले के अंतर्गत आने वाले बैजनाथपुर में पेड़ पर फंदे से झूलता हुए 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त सुभाष कुमार के रूप में की गई है और वह मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव का निवासी था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते गांव के ही मनोहर तांती पर इल्जाम लगाया।

परिवार वालों ने कहा कि मनोहर तांती ने पहले सुभाष कुमार को शादी देखने के लिए फोन करके बुलाया और फिर गांव में ही अपने भतीजी से जबरन विवाह करा दिया। परिजनों के अनुसार, सुभाष की शादी कुछ दिन पूर्व सहरसा के बलहा गढ़िया गांव में फिक्स हुई थी। इसके साथ ही तिलक भी हो गया था। उन्होंने कहा कि इस बात पर मृतक सुभाष ने आपत्ति भी जताई थी, किन्तु फिर उन लोगों ने जबरन उसकी शादी करा दी। इसके बाद जब मृतक सुभाष राजी नही हुआ तो, साजिशन उसका क़त्ल करा दिया गया।

वहीं, इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे बैजनाथपुर ओपी प्रभारी ने कहा कि पेड़ से लटका युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। मृतक युवक के पास से एक मोबाइल और सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमे जबरन शादी कराने की बात का उल्लेख किया गया है। इसको लेकर वो मानसिक रूप से तनाव में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleजम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी को किया नज़रबंद….
Next articleभारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here