मदरलैंड संवाददाता , सहरसा

सिमरी बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के बैंकों में अब तक लॉकडाउन की गंभीरता से पालना नहीं हो रही। यहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के साथ ही बैंकों के बाहर भीड़ छटने का नाम नहीं ले रही। दुकानों के बाहर तो सोशल डिस्टेंस की पालन कराई जा रही पर नगर पंचायत के रानीबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अंदर और बाहर बहुत बुरा हाल है। खाताधारकों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने के बाद पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद कोई खास प्रभाव नजर नहीं आ रहा। बैंक की शाखा के बाहर गुरुवार को सोशल डिस्टेंस नहीं दिखी। यहां भीड़ जमा थी। ऐसे में आसपास के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में ऐसे लोगों और भीड़ जमा करने वालों पर कार्रवाई तय हों। बैंकों के अंदर और बाहर इस तरह भेड़ बकरी की तरह भीड़ कहीं ना कहीं मन में कोरोना वायरस बीमारी के डर को पैदा करता है । इस भीड़ के सामने पुलिस भी बेवस है क्योंकि उनकी बात को सुनने को तैयार ही नहीं है । हालांकि बैंकों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने पुलिस बल को तैनात कर दिया है और तैनात पुलिसकर्मी भीड़ को लगातार शोसल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह भी कर रही है बावजूद पैसे निकालने की होड़ में पहले हम तो पहले हम नीति अपनाने में लगी । जैसे उन्हें अपने जीवन की कोई प्रभाव ही नहीं है । वहीं बैंक प्रबंधन की मानें तो वह कहते हैं बैंकों में स्थिति भयावह बनी हुई है । खाताधारक किसी भी सूरत में शोसल डिस्टेंस को नहीं मान रहे हैं उन्हें सिर्फ अपने खाते से पैसे निकालने को पड़ी है ।

Click & Subscribe

Previous articleलॉक डाउन में पुलिस हुए सख्त,ड्रोन कैमरा से निगरानी।
Next articleसैंकड़ों जरूरतमंदों के बीच डीएसपी व एसडीओ ने बॉटे राशन कीट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here