इस समय यह बात हर कोई बस सारा दिन आपको टिक टॉक पर नज़र आता हुआ दिखाई दे रहा है वही इस बात को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर वीडियो एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। याचिका में बताया गया है यह एप बिना फिल्टर किए आपत्तिजनक सामग्री दिखाकर देश के युवाओं को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है।

टिकटॉक के उपयोग से कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं..
जानकारी के मुताबिक यह याचिका 11 नवंबर को मुंबई निवासी हिना दरवेश ने दर्ज करवाई जो तीन बच्चों की मां हैं। इसकी प्रतियां सोमवार को उपलब्ध कराई गईं। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि टिकटॉक के उपयोग से कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं जिनमें कुछ मौतें भी शामिल हैं। जहां टिकटॉक एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसका उपयोग छोटे लिप-सिंकिंग कॉमेडी या संगीत वीडियो बनाने और अपलोड करने या शेयर करने के लिए किया जाता है। इस एप को 2017 में चीनी डेवलपर कंपनी बाइटडांस ने लॉन्च किया था।

एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग
बता दें कि हिना दरवेश के मुताबिक पिछले साल मद्रास उच्च न्यायालय में भी इसी तरह की याचिका दायर की गई थी, जिसमें यौन सामग्री के चलते एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सदस्य बनेंगी जस्टिस आर भानुमति
Next articleबिल गेट्स की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने की कही बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here