दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है, जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, जहां यह भी कहा जा रहा है कि वैसे-वैसे नेता एक दूसरे पर हमलावर होते जा रहे है। वहीं इसी कड़ी में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर हमला बोल दिया है।

मिली जानकरी के अनुसार कपिल मिश्रा ने सोमवार सुबह ट्वीट कर आम आदमी पार्टी को नाम बदलने की नसीहत दे डाली है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिए।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि उमर खालिद, अफजल गुरु, बुरहान वानी, आंतकवादियों को अपना बाप मानने वालों को योगी आदित्यनाथ जी से डर लग रहा हैं। जंहा इस बात का पता चला है कि इससे पहले कपिल मिश्रा को अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद मंत्री पद से हटा दिया गया। मिश्रा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया, पर वो इसे साबित नहीं कर सके। आम आदमी पार्टी का सदस्य होने के बाद भी उन्होंने कई मंचो पर खुलकर भाजपा का समर्थन किया है।

Previous articleदिल्ली चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की एंट्री, चार संसदीय क्षेत्रों के मतदाताओं को करेंगे संबोधित
Next articleसीएम अरविंद केजरीवाल चाहें तो शाहीन बाग का धरना समाप्त हो जाए : यूपी सीएम योगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here