लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सरदार पटेल की जयंती को आज देश भर में आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, इसके साथ ही इस मौके पर अमित शाह ने एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) को भी हरी झंडी दिखाई। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मेजर ध्यानंद स्टेडियम में सम्बोधन देते हुए कहा कि देश को एकजुट करने का काम सरदार पटेल ने किया है।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धारा 370 हटाकर देश को एक करने का कार्य किया है। सरदार पटेल के कुछ सपने अधूरे रह गए थे जिन्हें भाजपा ने पूरा कर दिया है। अमित शाह ने कहा कि देश आजाद होने के बाद 550 से अधिक रियासतों में देश को विभाजित करने का काम अंग्रेजों ने किया था। पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को स्वतंत्रता तो मिली, किन्तु भारत बिखर जाएगा लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासतों को देश के साथ जोड़ने का काम किया।

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि 70 वर्ष हो गए लेकिन किसी ने धारा 370 को छूना भी मुनासिब नहीं समझा। 2019 में देश की आवाम ने वापस एक बार मोदी जी को देश का पीएम बनाया और 5 अगस्त को देश की संसद ने धारा 370 और अनुच्छेद 35A को हटाकर सरदार साहब का अधूरा स्वप्न पूरा करने का काम किया।

Previous article31 अक्टूबर 2019
Next articleबिहार की राजनीती में ट्विस्ट, एक बार फिर जदयू अध्यक्ष बने नितीश कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here