अयोध्या राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा है और शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी करने की बात कही है। शीर्ष अदालत की स्पेशल बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है और प्रति दिन इसकी सुनवाई हो रही है। ऐसे में जब तक अदालत का फैसला नहीं आ जाता है इस मामले पर कुछ भी तय नहीं है। किन्तु राजस्थान भाजपा के विधायक ने अदालत के फैसले से पहले ही राम मंदिर निर्माण की तिथि का ऐलान कर दिया है।
18 नवंबर से पहले राम मंदिर का होगा निर्माण
भाजपा MLA ग्यानचंद प्रकाश ने राम मंदिर निर्माण की तारीख की घोषणा करते हुए कहा है कि 18 नवंबर से पहले राम मंदिर का निर्माण आरंभ हो जाएगा। MLA ने कहा कि जिस दिन शीर्ष अदालत इस मामले में अपना फैसला सुना देगी, राम मंदिर निर्माण आरंभ हो जाएगा। ग्यानचंद प्रकाश ने यह बयान रामलीला के कार्यक्रम में दिया, जहां पर उन्हें बतौर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को पूरी…
उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई शीर्ष अदालत में 18 अक्टूबर को पूरी हो जाएगी और 18 नवंबर तक रामजन्मभूमि पर राम मंदिर का भव्य निर्माण हो जाएगा। यह साल हमारे लिए काफी पवित्र है। आपको बता दें कि भाजपा MLA का यह ऐलान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले कहा था कि राम मंदिर को लेकर जल्द ही अच्छी खबर आने की उम्मीद है।