पूरी दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद एमी बेरा को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार उप-समिति का अध्यक्ष चुना गया है। कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट पार्टी के चार बार के सांसद बेरा अब ब्रैड शर्मन की जगह लेंगे।

अपने बयान में बेरा ने कहा कि ‘एशिया, प्रशांत एवं परमाणु अप्रसार’ उप-समिति का अध्यक्ष बन कर गौरवान्वित हूं। एशिया विश्व के सबसे महत्वपूर्ण एवं अहम क्षेत्रों में से हैं और अमेरिका के महाद्वीप में मजबूत और स्थायी संबंध हैं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रमुख के तौर पर वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका अपने सभी राजनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक उपकरणों का उपयोग अमेरिकी हितों को पूरा करने और एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी प्रतिबद्धताओं को बनाए रखने एवं बढ़ाने के लिए करे। बेरा ने कहा कि उप-समिति यह भी पता लगाएगी कि इन उपकरणों का उपयोग कितने प्रभावी रूप से किया जा सकता है और क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों और भागीदारों को कैसे मजबूत किया जाए।

Previous articleजम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 371 को लागू करने पर विचार कर रहा गृह मंत्रालय
Next articleLIVE: LOP Shri Vijender Gupta is addressing a Press Conference live from State Office

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here