भारत-तिब्बत सहयोग मंच द्वारा चीन के खिलाफ आज (20 अक्टूबर) राजधानी दिल्ली में चीनी दूतावास के समक्ष प्रदर्शन किया गया मंच के सैकडों कार्यकर्ता सुबह 10 बजे तीन मूर्ति एकत्रित हुए। यहां पर मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन की कपट पूर्ण नीति के खिलाफ अपनी बातें रखी। इसके बाद तीन मूर्ति से चीन के खिलाफ नारे लगाते हुए चीनी दूतावास तक गये और वहा पहुँच कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद भी कार्यकर्ता नारे लगाते रहे।

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया। इस अवसर पर भारत-तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गोयल ने कहा कि चीन एक विस्तारवादी एवं धूर्त देश है। चीन ने भारत के साथ मिलकर 1954 में पंचशील समझौता किया किन्तु भारत को धोखे में रखकर भारत के खिलाफ युद्ध की तैयारी करता रहा। इधर भारत में हिंदी-चीनी भाई-भाई के नारे लगते रहे। चीन की कुटिल चालों से बेखबर भारत चीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढाता रहा किन्तु चीन ने पंचशील समझौते के 8 साल बाद 20 अक्टूबर 1962 को भारत के खिलाफ आक्रमण कर दिया और भारत की हजारों किलोमीटर जमीन को जबरदस्ती कब्ज़ा कर लिया जबकि इसके पहले चीन अनैतिक रूप से तिब्बत पर कब्ज़ा कर चुका था।

चीन द्वारा भारत पर हमले की 57वीं बरसी
चूँकि, आज चीन द्वारा भारत पर हमले की 57वीं बरसी है। भारत-तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता प्रति वर्ष आज के दिन विभिन्न प्रकार से विरोध-प्रदर्शन करते हैं। आज पूरे देश में चीन के खिलाफ मंच के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी चीन से मांग है कि उसने कपटपूर्ण तरीके से भारत के जिस भू-भाग पर कब्ज़ा किया है उसे छोड़े। भगवन भोले नाथ के धाम कैलाश मानसरोवर की यात्रा परमिट एवं वीजा मुक्त हो। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ प्रायोजित आतंकवाद का साथ देना बंद करे एवं चीन भारत में अपना घटिया माल भेजना बंद करे।

चीन के खिलाफ अभियान
गोयल ने यह भी कहा कि मंच के कार्यकर्ता अपने मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में निरंतर चीन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। भारत-तिब्बत सहयोग मंच का यह प्रयास एक न एक दिन जरूर रंग लायेगा गोयल ने इस अवसर पर यह भी कहा कि चीन यदि अपनी हरकतों से बाज नहीं आयेगा तो भारत-तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता पूरे देश में जबरदस्त आन्दोलन खड़ा करेंगे।

Previous articleजम्‍मू-कश्‍मीर गवर्नर ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, कहा अगर बाज नहीं आया पाक तो….
Next articleराम मंदिर निर्माण के लिए हुआ मंगल कामना पूर्ति यज्ञ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here