पाकिस्तान हमेशा भारत के आंतरिक मामलों में दखल देता रहता है। अपनी इन्ही हरकतों के मद्देनजर पाकिस्तान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंट्री ली है। इमरान खान के एक बड़बोले मंत्री ने ट्वीट कर पीएम मोदी को हराने की बात कर रहे हैं। अब वहां से नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी को हराने की मांग उठी है। यह मांग वहां के किसी आम नागरिक नहीं बल्कि मंत्री द्वारा उठाई गई है। इमरान सरकार के साइंस ऐंड टेक्नॉलजी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में मोदी को हारना चाहिए। बता दें कि फवाद पहले भी अपने विवादित बोलों के लिए चर्चा में रहे हैं।

फवाद ने किया ऐसा ट्वीट
इस मामले को लेकर फवाद ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संसोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। फवाद ने यह ट्वीट मोदी के एक भाषण पर किया है।

भारत के खिलाफ कई बार कर चुके हैं उल्टे-सीधे ट्वीट
बता दें कि भाषण में मोदी ने कहा था कि भारत की सेना पाकिस्तान को 7 से 10 दिन में हरा सकती है। मोदी ने वह भाषण एनसीसी के एक कार्यक्रम में दिया था। यह कार्यक्रम दिल्ली में हुआ था। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे। फवाद पहले भी भारत के खिलाफ उल्टे -सीधे ट्वीट करते रहते हैं। कई बार अपने इन हरकतों के कारण चौधरी फवाद हुसैन भारत से लेकर पाकिस्तान तक ट्रोल हुए।

Previous articleपाकिस्तान के बयान पर केजरीवाल का पलटवार कहा, दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला पाक का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं
Next articleLIVE: BJP national president JP Nadda addressing public meet in Timarpur, Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here