राष्ट्रीय राजधानी में आज भीषण हादसा हो गया है, जिसमें अभी तक 43 लोगों के मरने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा रानी झांसी रोड पर हुआ है। हादसे के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि यह काफी दर्दनाक खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

हादसे की होगी जांच
उन्होंने कहा कि फायरमैन अपना श्रेष्ठ दे रहे हैं, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भेजा जा रहा है। हादसे के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह बहुत बड़ी घटना है, हादसे की जांच कराई जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दम घुटने की वजह से 43 लोगों की मौत हो गई है।

दम घुटने से 43 लोगों की मौत
जिस जगह यह आग लगी है वह चार मंजिला ईमारत है, जिसमे दम घुटने से 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एनएनजेपी, हिंदू राव और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबि 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

Previous articleकैदियों को गौसेवा करनी चाहिए, इससे उनकी अपराध करने की मनोवृत्ति कम होगी : आरएसएस
Next articleLIVE: Delhi’s CM Arvind Kejriwal byte on Delhi Anaj Mandi fire

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here