जर्मन फुटबाल अधिकारी नौ मई से खाली स्टेडियमों में बुंडेस्लिगा मैच कराने की योजना का गुरूवार को ऐलान कर सकते हैं जो कोरोना वायरस महामारी के बीच शुरू होने वाली पहली बड़ी यूरोपीय लीग होगी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की सरकार धीरे धीरे देश भर से बंदिशें हटा रही है। फुटबाल के दीवाने जर्मनी में बुंडेस्लिगा की बहाली से नये उत्साह का संचार होने की उम्मीद है। इसके मैच 13 मार्च से बंद पड़े हैं। इसके साथ ही यह यूरोप की पहली लीग हो जायेगी जिसके मैच बहाल होंगे। जर्मनी में सार्वजनिक रूप से लोगों के एकत्र होने पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध है लेकिन ये मैच दर्शकों के बिना कराये जायेंगे।

इसके 18 क्लब सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास के लिये लौट आये हैं। लीग 30 जून तक सत्र पूरा करना चाहती है ताकि टीवी प्रसारण अधिकारों की अगली किश्त मिल सके जो करीब 32 करोड़ डॉलर से अधिक है। आलोचकों का कहना है कि जर्मनी में कोरोना महामारी से 4500 मौतें हो चुकी है और इसके 140000 मामले सामने आये हैं, ऐसे में फुटबाल शुरू कराना सही नहीं है। एक समूह ने क्लबों पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘महामारी के बीच में खेल शुरू कराना बाकी समाज का मजाक है। इस समय फुटबाल से भी जरूरी चीजें हैं।’’

Previous articleचीन ने कोविड-19 मामले पर अमेरिका में दर्ज मुकदमे को ‘‘मूर्खतापूर्ण’’ बताकर खारिज किया
Next articleकोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में मदद के लिए 150 से ज्यादा संगठन आए साथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here