रौशन कुमार : नगर निगम अंतर्गत वार्ड.46 में पोखरिया बेगमाबाद स्थित मध्य विद्यालय उत्तरी पोखरिया में गुरुवार को एमडीएम खाने से चार बच्चों को चक्कर आने के साथ उल्टी होने की बात सामने आई है। एचएम मुकेश कुमार मधुकर ने इस घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी। सूचना पाकर बच्चों के परिजन विद्यालय में पहुंचकर हंगामा करने लगे तथा सभी बच्चों को उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां चिकित्सक ने बच्चों की स्थिति को खतरे से बाहर बताया।
इस घटना के संबंध में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार मधुकर ने बताया कि जिला एमडीएम पदाधिकारी के आदेशानुसार 10 अक्टूबर से ननि क्षेत्र के सभी प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय में एनजीओ स्वयंसेवी संस्थान सेंटर फॉर डेवलपमेंट इनिशिएटिव के द्वारा पकाया हुआ भोजन विद्यालय में 11 बजे ही भेज दिया गया था। जिसे बच्चों को मध्यांतर के वक्त परोसा गया। भोजन खाने के बाद से ही कई बच्चों को उल्टी शुरू हो गई और सिर में चक्कर आने लगा। वहीं बच्चों के परिजन विद्यालय पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस संबंध में जिला एमडीएम पदाधिकारी देवनंदन तांती ने बताया कि इस घटना की सूचना मुझे अभी तक नहीं मिली थी। मैंने खाना की गुणवत्ता जांच कर सभी विद्यालय में भिजवाया था।