कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के उच्च स्तरीय समूह की पहली बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थिति में सुधार लाने और गेहूं, सरसों तथा चने की सही तरीके से खरीद करने को लेकर चर्चा हुई और उसके आधार पर एक प्रस्ताव तैयार कर उसे शीघ्र केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोमवार को बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के उच्च स्तरीय परामर्श समूह ने इन मुद्दों पर गहन विचार विमर्श करते हुए सरकार को रचनात्मक सहयोग देने के लिए इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार को सौंपने का निर्णय लिया ताकि सरकार इन मुद्दों के समाधान के लिए कांग्रेस के सुझाव के अनुसार कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह के रचनात्मक सहयोग देने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की वर्तमान स्थिति पर पार्टी का रुख रखने के लिए दो दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में परामर्श समूह का गठन किया था और आज इस समूह की पहली बैठक हुई जिसमें सभी 11 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समूह हर दो दिन में एक बार बैठक करेगा और देश के समक्ष मौजूद मुद्दों पर विचार करेगा। जरूरत पड़ने पर समूह की बैठक इससे पहले भी आयोजित की जा सकती है। प्रवक्ता ने कहा कि किसान को उसकी मेहनत का सही दाम मिले इसके लिए खरीद सही तरीके से होना आवश्यक है। इस समय खरीद को लेकर अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देते हुए इन उत्पादों की खरीद सही तरीके से करने के लिए कदम उठाने चाहिए। इस बारे में पार्टी अपना सुझाव केंद्र को देगी।

Previous articleकोरोना योद्धाओं की सुरक्षा बेहद अहम : योगी
Next articleकोरोना पर काबू पाए जाने के बाद उड़ानों पर प्रतिबंध हटा लिया जाएगा : सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here