मदरलैण्ड संवाददाता, बगहा

बगहा पुलिस जिला के विभिन्न  क्षेत्रों में, जामा मस्जिद के अंदर तीसरे रमजान को इफ्तार के समय देखा गया कि इफ्तार करने के बाद, जमा मस्जिद के इमाम मौलाना नूरुल हुदा नदवी मस्जिद में अकेला ही मगरिब की नमाज अदा कर रहे हैं ! जब उनसे अकेले नमाज पढ़ने की वजह जानने का प्रयास किया गया तो मौलाना नदवी ने लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घरों में ही नमाज पढ़ने, रोजा रखने और तरावीह की नमाज भी घर में रह कर ही अदा करने का सुझाव दिया। ताकि करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सके और भारत सरकार के द्वारा लगाए गए ‘लॉक डाउन’ का उल्लंघन  न हो  तथा सभी ‘लॉक डाउन’ का पालन करे तभी कोरोना जैसे महामारी से बचा जा सकता है मोहम्मद इमरान ने भी बताया कि हम लोग अपने आस पास के लोगों को लॉक डाउन   का पालन करने का हमेशा सुझाव दे रहे हैं और कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने की सलाह दे रहे हैं और हम लोग इसका पूरा पालन भी कर रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleनियमों का उल्लंघन करने वालों पर की गई कार्रवाई:- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी।
Next articleआपसी सहयोग, सावधानी और सतर्कता के साथ कोरोना वारियर्स का करे सहयोग:- उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here