बीते काफी दिनों से महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इस दौरन कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना राज्य में गठबंधन की सरकार बनाएंगे। राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे उद्धव ठाकरे। राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले विधानसभा गेट पर खड़ी होकर विधायकों का स्वागत कर रही हैं। इस दौरान सभी गिले शिकवे मिटाकर सुप्रीया सुले ने अजित पवार का गले लग कर स्वागत किया और कहा बधाई दादा। यहीं नहीं सुप्रीया सुले ने आदित्य ठाकरे को भी गले लगाकर उसे बधाई दी।

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस दौरान सुप्रिया सुले ने बड़े भाई अजीत पवार के पैर भी छुएं और फिर उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

अजित पवार की वापसी
अपने बयान में एनसीपी नेता रोहित पवार ने कहा कि हम खुश है कि अजित पवार की वापसी हुई है और वा आज यहां आए हैं। वह एनसीपी का ही हिस्सा है और अब उनकी गेखरेख में काम करेंगे। इसी दौरान वहां भाजपा नेता और राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी वहां पहुंचे। सुप्रीय ने उनका भी स्वागत किया और हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।

Previous articleINX मीडिया मामला : चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
Next articleउद्धव ठाकरे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here