मां वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले भक्तों को अब ना तो ओवरचार्जिंग से जूझना पड़ेगा और ना ही उनकी सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या होगी। भवन मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा (Vaishno Devi Battery Car Service) भक्तों लिए पूरी तरह से सुरक्षित हो, इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा सभी बैटरी कारों में अत्याधुनिक जीपीएस सिस्टम इंस्टाल किया गया है।
अर्धकुंवारी में बना कंट्रोल रूम
24 घंटे बैटरी कारों की मॉनीटरिंग करने के लिए भवन के साथ ही अर्धकुंवारी (Ardhkuwari) में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिससे एक तरफ जहां श्रद्धालुओं को ओवरलोडिंग से छुटकारा मिलेगा, तो वहीं बैटरी कार चालक नियमित रफ़्तार में ही बैटरी कार मार्ग पर चला सकेंगे। वहीं बैटरी कार चालक भक्तों से ओवर चार्जिंग नहीं कर सकेंगे और ना ही बीच रास्ते में अपने मर्जी से किसी दूसरे को बिठा सकेंगे।
श्राइन बोर्ड को प्राप्त हो रही थी शिकायतें
दरअसल, इस बाबत भक्तों को दिक्कतें हो रहीं थीं और कई प्रकार की शिकायतें श्राइन बोर्ड को प्राप्त हो रही थीं। इसको लेकर साइन बोर्ड ने इन सभी बैटरी कारों में अत्याधुनिक JPS सिस्टम तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा समय के लिए बैटरी कार सेवा भवन मार्ग पर उपलब्ध हो इसके प्रयास श्राइन बोर्ड द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं।