मानव संसाधन विकास मंत्रालय मातृभाषा दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है जिसमें उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ मंत्रालय 21 फरवरी 2020 को देशभर में मातृभाषा दिवस मनाएगा। इसकी पूर्व संध्या पर 20 फरवरी को नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इसका मुख्या विषय ‘हमारी बहुभाषी विरासत का उत्सिव’ मानना है ।’’ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और मानव संसाधन विकास राज्य् मंत्री संजय धोत्रे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।’’

तीन वर्षों से मातृभाषा दिवस मना रहा मानव संसाधन विकास मंत्रालय
इसमें कहा गया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षण संस्थानों और भाषा संस्थानों के साथ मिलकर पिछले तीन वर्षों से मातृभाषा दिवस मना रहा है। इस साल भी शैक्षणिक संस्थान वक्तृत्व, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं, गायन, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं, चित्रकला प्रतियोगिताओं, संगीत एवं नाट्य मंचनों, प्रदर्शनियों, ऑनलाइन संसाधन एवं क्रियाकलापों जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही आर्थिक, सामाजिक एवं बहुभाषी सांस्कृतिक क्रियाकलापों और कम से कम दो या अधिक भाषाओं में भारत की भाषाई एवं भारत की विविध संपदा को दर्शाने वाली प्रदर्शनियों का आयोजन होगा।

जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मातृभाषा दिवस का आयोजन
गौरतलब है कि भाषाई एवं सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषावाद के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 21 फरवरी 2020 को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (आईएमएलडी) दुनिया भर में मनाए जाने वाले यूनेस्को के कैलेंडर कार्यक्रमों का एक हिस्सा है। इसे पहली बार यूनेस्को द्वारा 17 नवंबर, 1999 को घोषित किया गया जिसे औपचारिक रूप से 2008 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने मान्यता दी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने सदस्य राष्ट्रों से दुनिया भर के लोगों द्वारा इस्तेहमाल की जाने वाली सभी भाषाओं के संरक्षण को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

Previous articleजेएनयू प्रशासन ने ‘जेएनयू एलुमनाई एंडोमेंट फंड’ बनाने की मंजूरी दी
Next articleएस जयशंकर 70वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय मंडप का उद्घाटन करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here