मदरलैंड संवाददात पुरैनी मधेपुरा
बता दें कि पुरैनी प्रखंड अंतर्गत
शहर के साथ ग्रामीण की गैस एजेंसियों पर बढ़ गया बुकिंग का आंकड़ा उपभोक्ताओं को घंटों धूप में खड़े होकर लाईन में लगने से बढ़ रही हैं परेशानियां
कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को तीन महीने तक फ्री गैस सिलेंडर देगी। सरकार ने इसके लिए उपभोक्ताओं के अकाउंट में गैस सिलेंडर की राशि एडवांस डाल दी है। ऐसे में गैस सिलेंडर की बुकिंग 99% फीसदी तक बढ़ गई है। एजेंसियों पर पहले जहां 30% बुकिंग रोज हो रही थी। वहीं अब 99% बुकिंग हो रही है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की गैस एजेंसियों की भी यही स्थिति है और वहां भी बुकिंग का आंकड़ा बढ़ गया है। गैस एजेंसियों की मानें तो आने वाले दिनों में यह आंकड़ा 100 फीसदी तक पहुंच सकता है। जबकि पहले यह स्थिति थी कि उज्ज्वला में फ्री में गैस कनेक्शन मिलने के बाद भी बहुत कम उपभोक्ता बुकिंग करा रहे थे।
1,12, 544 उपभोक्ताओं को होगा फायदा
उज्ज्वला में जिले में 1 लाख 12 हजार 544 उपभोक्ता हैं।
शहर सहित जिले में 28 गैस एजेंसियां हैं।
इंडेन, एचपी, भारत गैस की एजेंसियां हैं।
फ्री गैस सिलेंडर के लिए तीन महीने तक मिलेगी राशि
योजना में उपभोक्ताओं को 14.2 किलो गैस सिलेंडर के साथ ही 5 किलो गैस सिलेंडर भी दे रखा है। ऐसे में पांच किलो गैस सिलेंडर वालों को भी योजना का लाभ मिलेगा। 14.2 किलो के गैस सिलेंडर वालों को सरकार जहां 818 रुपए एडवांस डाल रही है। वहीं पांच किलो के गैस सिलेंडर वालों के अकाउंट में 295 रुपए डाले जा रहे हैं। इन दोनों की सिलेंडर की बुकिंग की प्रक्रिया और इसे लेने की प्रक्रिया एक समान ही रखी गई है। पहली बार की राशि तो एडवांस डाल दी है।
Click & Subscribe