अनुभवी सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने बुधवार को अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग की विशेष टीम करार दिया क्योंकि ‘विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी’ इसका हिस्सा हैं। विजय 2009 से 2013 तक पांच सत्र तक टीम के साथ थे और 2018 में फिर टीम से जुड़े। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की वेबसाइट पर कहा, ‘‘चेन्नई सुपरकिंग्स बहुत ही विशेष टीम है। जिस तरह के खिलाड़ी पहली नीलामी में टीम से जुड़े, वे विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं।’’

उन्होंने फ्रेंचाइजी में शुरूआती दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘हम युवाओं के लिये यह बहुत सम्मान की बात थी कि हमें ड्रेसिंग रूम में कुछ महान खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिला। आप उन्हें देखकर और उनके साथ होने से ही काफी कुछ सीख जाते हो।’’ भारत के लिये 61 टेस्ट खेल चुका यह 36 साल का खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये सभी तीन खिताबी जीत का हिस्सा था।

 

Previous articleवर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे शाहरुख खान
Next articleपाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 6000 के करीब पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here