केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देशवासी कोरोनो महामारी को एक दिन हरा देंगे। जावड़ेकर ने मंगलवार को यहां कहा, ‘‘देश की जनता ने 21 दिन के लॉकडाउन का पूरी तरह साथ दिया है। मोदी ने अब लोगों से सात बातें कही हैं। इनमें खुद घर में रहने, घर के समान से बने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग को बनाये रखने, गरीबों को खिलाने तथा लोगों की नौकरी न लेने जैसी बातें शामिल हैं। मोदी के मार्गदर्शन में देशवासी इन बातों का पालन करेंगे।’’

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जावड़ेकर ने कहा कि मोदी ने यह भी कहा है कि 20 अप्रैल से कुछ छूट दी जाएगी। इस बारे मे कल दिशा निर्देश जारी होंगे। जनता से उम्मीद जी जाती है कि वे इसका सख्ती से पालन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री के सम्बोधन में संवेदनशीलता दिखाई दी और गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों के लिए चिंता भी झलकी। उन्होंने युवा वैज्ञानिकों का भी आव्हान किया कि वे कैरोना से लड़ने के लिए टीके तैयार करें।

Previous articleभारत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के फैसले की डब्ल्यूएचओ ने सराहना की
Next articleशाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को मुहैया करायी 25000 पीपीई किट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here