प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल में प्रवासी पक्षियों को लेकर आयोजित ‘कॉप- 13 सम्मेलन’ की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि भारत अगले तीन वर्ष तक इसका अध्यक्ष बना रहेगा। श्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि भारत पूरे साल कई प्रवासी प्रजाति के पक्षियों का आशियाना बना रहता है। पांच-सौ से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के और अलग-अलग इलाके से प्रवासी पक्षी आते हैं।

पिछले दिनों, गांधी नगर में ‘कॉप-13 सम्मेलन’ हुआ, जिसमें इस विषय पर काफी चिंतन-मनन हुआ, मन्थन भी हुआ और भारत के प्रयासों की काफी सराहना भी हुई। हमारे लिए गर्व की बात है कि आने वाले तीन वर्षों तक भारत ‘कॉप-13 सम्मेलन’ की अध्यक्षता करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश की महान परम्परायें हैं। हमारे पूर्वजों ने हमें जो विरासत में दिया है, जो शिक्षा और दीक्षा हमें मिली है जिसमें जीव-मात्र के प्रति दया का भाव, प्रकृति के प्रति अपार प्रेम, ये सारी बातें, हमारी सांस्कृतिक विरासत हैं और भारत के इस वातावरण का आतिथ्य लेने के लिए दुनिया भर से अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी भी, हर साल भारत आते हैं। भारत पूरे साल कई प्रवासी पक्षियों का आशियाना बना रहता है।

 

Previous articleमन की बात में पीएम ने दिया विपरीत परिस्थितियों में हौसला बरकरार रखने का मंत्र
Next articleसड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन की मौत, तीन घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here