उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाकों में मंगलवार सुबह फिर पथराव हुआ और हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। जाफराबाद और मौजपुर में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गयी है और पुलिस उपायुक्त समेत कई लोग घायल हो गये। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में रविवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक हेड कांस्टेबल समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। चांद बाग और भजनपुरा में सीएए के विरोधियों और समर्थकों ने एक दूसरे पर पथराव किया और इस दौरान कई मकानों, दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई। इस दौरान पुलिस ने हिंसा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। पुलिस के अनुसार कल हुई हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई है और पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हैं। प्रभावित इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है।

Previous articleLIVE: PM Modi Addressing a joint press conference with US President Donald Trump at Hyderabad house
Next articleनमस्ते ट्रंप का आयोजन मेरे लिए सम्मान की बात : ट्रंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here