नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम रखे होने के एक यात्री के दावे के बाद रेलवे ने शुक्रवार को ट्रेन को दिल्ली के पास दादरी में रोक लिया और सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी। यात्री संजीव सिंह गुर्जर ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सूचित करना चाहता हूं कि नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12424) में पांच बम हैं। इस पर कृपया कोई कार्रवाई जल्द की जाए।’’ गुर्जर ने ट्वीट के साथ रेल मंत्रालय, रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग किया।

ट्वीट पर हरकत में आते हुए आगरा के जीआरपी अधीक्षक ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘उक्त सूचना के संबंध में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क किया गया है कि ट्रेन को जीआरपी पोस्ट दादरी में रोका जा रहा है और आरपीएफ तथा जीआरपी के संयुक्त प्रयासों से जांच की जा रही है।’’नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से शाम 4:10 बजे चलती है और गंतव्य स्टेशन पर अगले दिन सुबह सात बजे पहुंचती है। इस घटनाक्रम पर और ब्योरे का इंतजार है।

Previous articleप्रधानमंत्री शनिवार को चित्रकूट से 10 हजार किसान उत्पादक संगठनों की करेंगे शुरूआत
Next articleदिल्ली पर अयोध्या के वर्चस्व से ही भारत का सही मायने में पुनरूद्धार होगा : होसबोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here