दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रंचड बहुमत से जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली सीएम के पद पर पुन काबिज होने के लिए रविवार को शपथ लेने वाले है। केजरीवाल का रामलीला मैदान पर शपथ ग्रहण होने वाला है। इस शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक कई मार्गों पर डायवर्जन लागू होगा। कई मार्गों पर बस और व्यावसायिक वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा।
यहां होगी वाहनों की पार्किंग
कारों के लिए पार्किंग सिविक सेंटर के अंदर और पीछे होगी।
बसों के लिए पार्किंग माता सुंदरी रोड, पावर हाउस रोड, वेलोड्रम रोड, राजघाट।
पार्किंग, शांति वन पार्किंग, सर्विस रोड राजघाट और समता स्थल पर होगी।
इन मार्गों पर नहीं होगी व्यावसायिक वाहन व बस को अनुमति।
राजघाट चौक और दिल्ली गेट चौक की तरफ जेएलएन मार्ग पर गुरु नानक देव चौक की ओर से।
चट्टा रेल से नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए दिल्ली गेट चौक की ओर।
पहाड़गंज चौक की तरफ डीबीजी रोड से होते हुए अजमेरी गेट की ओर।
राम चरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट चौक की तरफ बीएसजेड मार्ग से होते हुए।
डीडीयू मिंटो रोड से विवेकानंद मार्ग तक कमला बाजार चौक से होते हुए।
बाराखंभा से रणजीत सिंह फ्लाईओवर की ओर।