मदरलैंड संवाददाता, अररिया।

अररिया। बथनाहा-फारबिसगंज सड़क मार्ग पर स्थित भद्रेश्वर स्कूल के निकट निर्माणाधीन गोदाम में मंगलवार की रात्रि सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोलकर सुरक्षा प्रहरियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। अपराधी 15 से 20 की संख्या में थे।
बताया गया कि सशस्त्र लुटेरों ने हथियार के बल पर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा, वेपर लाइट, इनवाइटर, मोटर, कटर मशीन, रॉड सहित कई सामान लूटकर साथ ले गए। घटना के सन्दर्भ में मिली जानकारी अनुसार निर्माणाधीन गोदाम पर तैनात रात्रि प्रहरी नवीन कुमार एवं दिलीप राय को लुटेरों ने पहले बंधक बनाया फिर हथियार के बल पर सभी सामानों को लूट ले गया। वही रात्रि प्रहरी से तीन मोबाइल भी लूटकर लूटेरा साथ ले गए मौके पर उपस्थित मुरली कुमार ने बताया कि लुटेरा रात के ग्यारह बजे के लगभग आए थे तथा तीन बजे तक जमकर लूटपाट किया। घटना के तुरंत बाद बथनाहा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद रात में ही बथनाहा पुलिस स्थिति का जायजा लिया। वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन सकते में है। बुधवार की दोपहर फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार , सर्किल इंस्पेक्टर विपिन चन्द्र हासदा, बथनाहा ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, नरपतगंज ओपी अध्यक्ष सुनील सिंह आदि सदलबल पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया। जहां जांच-पड़ताल के क्रम में घटनास्थल से पश्चिम पानी भरे गड्ढे में लूटा गया रॉड को बरामद किया गया है। वहीं लूटे गए मोबाइल का लोकेशन रेलवे ट्रैक तक मिला जिसके आधार पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव में डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल जांच कर रही है तथा संदिग्धों की खोज की जा रही है ।

Click & Subscribe

Previous articleअगलगी की घटना में एक घर समेत पचास हजार रूपये की संपत्ति जलकर राख
Next articleनरपतगंज क हाट बाजार में लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा धज्जी संमण का खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here