गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोनावाला में आईएनएस शिवाजी को राष्ट्रपति के रंग से नवाजा। इस खास मौके पर राज्यपाल भगत कोशियारी भी युद्ध पोत पर उपस्थित थे। गौरतलब है कि आइएनएस शिवाजी 1945 में लोनावाला में एचएमआइएस शिवाजी के रूप में कमीशन किया गया था। यह भारतीय नौसेना का प्रथम श्रेणी का प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आइएनएस शिवाजी ने भारतीय नौसेना, तटरक्षक, मित्र देशों के नेवल ऑफिसर को इंजीनियरिंग में प्रशिक्षित कर राष्ट्र को 75 वर्षों की शानदार सेवा प्रदान की है। आईएनएस शिवाजी अब तक 2 लाख से अधिक सैन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दे चुका है। आइएनएस शिवाजी में संचालित सभी पाठ्यक्रमों को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है।

प्रेसीडेंटस कलर एक सर्वोच्च सम्मान है जिसे राष्ट्रपति की ओर से दिया जाता है। ये सम्मान सैन्य इकाई को उसके उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिया जाता है। गुरुवार को भारतीय नौसेना के 130 अधिकारियों और 630 सेलर के ग्रुप का नेतृत्व करने वाले ‘निशान अधिकारी’ को राष्ट्रपति ने इस सम्मान से सम्मानित किया है।

Previous articleराहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से को पाकिस्तान के हिस्से के रूप में दर्शाया, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
Next articleLIVE: HM Amit Shah addresses the conference on combating drug trafficking for BIMSTEC countries in New Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here