केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चार लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आयकर विभाग के दो अधिकारियों और एक चार्टर्ड आकउंटेंट (सीए) को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में राजस्थान में 10 स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया। उन्होंने बताया कि राजस्थान के नागौर में तैनात आयकर अधिकारी लक्ष्मण सिंह और आयकर निरीक्षक प्रेम सुख डिडेल के साथ सीए सुरेश पारिख को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई को शिकायत मिली थी कि आरोपी आयकर अधिकारियों ने नागौर स्थित शिकायतकर्ता के कार्यालयों की जांच का मामला निपटाने के लिए सीए के जरिये कथित रूप से पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सीबीआई की टीम ने जाल बिछाकर चार लाख रुपये लेते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने सिंह और डिडेल को भी पारिख से मिली सूचना के आधार पर हिरासत में ले लिया। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आरोपी के नागौर, जयपुर और मेड़ता सिटी (राजस्थान) के 10 अलग-अलग स्थानों पर स्थित आवास एवं कार्यालय की भी तलाशी ली गई और अपराध में शामिल होने का संकेत देने वाले दस्तावेज जब्त किए गए।

Previous articleअगर खेल विश्वविद्यालय को पुणे ले जाया गया तो प्रदर्शन करेंगे: भाजपा विधायक
Next articleकोविड 19 पर प्रधानमंत्री ने कहा…‘‘घबराहट को ना, सावधानी को हां कहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here