पिछले कुछ समय में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल हादसे नहीं होने को सरकार की उपलब्धि बताया है। गोयल ने कहा कि रेलवे में कुछ हादसे हुए हैं, लेकिन पिछले नौ महीने में रेल यात्रियों को किसी तरह का घातक नुकसान नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि ये एक बड़ी उपलब्धि है।

यूपी में 19 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दूसरी ओर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शनों का दौर जारी है। इसे लेकर दिल्ली, यूपी और कर्नाटक में भारी हिंसा हो चुकी है। अकेले यूपी में ही 19 लोगों की जान चली गई। कर्नाटक के मंगलूरू में भी तीन लोगों की मौत हुई। दिल्ली के सीलमपुर और जामिया में भी भारी हिंसा हुई जिसमें कई लोग घायल हुए। बता दें कि बंगाल में ​हुए विरोध के दौरान रेल्वे को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। जिसके बाद रेल्वे ने कोर्ट ने नुकसान के प्रति कोर्ट में अर्जी देने का फैसला किया ​था।

यूपी और दिल्ली में पुलिस अलर्ट पर
बता दें कि, आज भी इसके लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान और आंध्र प्रदेश तक इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। नमाज का दिन होने के कारण यूपी और दिल्ली में पुलिस बेहद अलर्ट रही और मस्जिदों के बाहर भारी संख्या में इनकी तैनाती रहीव। हीं, आज मुंबई में नागरिकता कानून के खिलाफ और समर्थन में रैली हुई। अगस्त क्रांति मैदान पर कानून के समर्थन में हुई रैली में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शिरकत की। वहीं, कानून के विरोध में आजाद मैदान में रैली बुलाई गई।

Previous articleभाजपा का मास्टरस्ट्रोक, विपक्ष के अभियान का इस तरह करेगी मुकाबला..
Next articleदेहरादून : आज से ‘संविधान बचाओ, देश बचाओ’ रैली का आयोजन, भारी पुलिस बल तैनात..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here